हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर। नि.सं. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मनरेगा मैन के रूप विख्यात स्व.डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह की रविवार को सराय के प्रबोधी नारेन्द्र गांव स्थित देवेन्द्र सभागार में पांचवी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। उनके चित्र पर मालार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालगंज विधानसभा के विधायक संजय कुमार सिंह और डॉ. अच्युतानन्द पूर्व विधायक महनार सहित अन्य वक्ताओं ने रघुवंश प्रसाद सिंह के सादगी, समाजवादी सोच के व्यक्तिव की चर्चा की। मनरेगा के जनक के रूप में ईमानदारी कर्मठ गरीबों के मसीहा के रूप में याद किया जाना चाहिए l प्रारंभ में आगत अतिथियों का स्वागत डॉ आमोद प्रबोधी ने किया। अध्यक्षता डॉक्टर शमशाद अली खां एवं संचालन प्रोफेसर वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया। नीरज सिंह 'सन्टु अमित कुमार सिंह , प्रदेश ...