लखनऊ, फरवरी 4 -- इटौंजा, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार को मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ बाबा पुरवा आईटीआई के 398 छात्रों को टैबलेट दिये। उन्होंने छात्रों को नशे की लत से दूर रहने की हिदायत दी। नशे से खुद को दूर रखें। साथ ही दूसरे युवाओं और लोगों को नशा मुक्त बनाएं। होली त्योहार को नशा मुक्त तरीके से मनाएं। कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष पूर्व सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, विधायक नीरज बोरा व योगेश शुक्ला ने छात्रों शुभकामनाएं दी। आईटीआई के प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल विकास पांडे, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...