रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 2 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को सिद्धपीठ कालीमठ में पहुंचकर मां काली की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण देश और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। निशंक ने मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ ही मंदिर के पुरारी, हक-हकूकधारियों से भी बातचीत की। गुरुवार को सुबह सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मां काली सम्पूर्ण भक्तों के दुखों का नाश करने वाली है। यह स्थान विशेष धार्मिक मान्यता का है। इसलिए यहां साल भर भक्तों की आवाजाही बनी रहती है। कालीमठ में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने कालीदास जन्म स्थली कविल्ठा को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत की। कहा कि कविल्ठा के विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार ...