मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- दैनिक रेल यात्री संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि यात्रियों को ट्रेनों के समय में लगातार बदलाव, अत्यधिक भीड़, ट्रेनों की लेटलतीफी और टिकट बुकिंग में असुविधा जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के समाधान के लिए रेल मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया जाना जरूरी है। डॉ. संजीव बालियान ने प्रति...