मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास के निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने शुक्रवार को शोक व्यक्त किया। कहा कि शिक्षा, सामाजिक न्याय और विशेषकर महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा। उनका जाना कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी उनके परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है। शोक व्यक्त करने वालों में उमेश कुमार राम, मुकेश त्रिपाठी, महताब आलम सिद्दीकी, चौधरी राशिद हुसैन, जूही प्रितम, केदार पटेल, विकास कुमार टुल्लु, डॉ. शंभू राम, मोजक्कीर रहमान, कुणाल सहाय, त्रिभुवन पटेल, लखेन्द्र ठाकुर, दिलीप चौधरी, राजू सहनी, अब्दुल वारिस सद्दाम,...