मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के पारू गांव के सहनी टोला स्थित सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की जयंती मनाई गई। इसकी अध्यक्षता स्थानीय जलेश्वर प्रसाद साहनी ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैप्टन निषाद आजीवन अतिपिछड़ा, शोषित, वंचित जमात के मान-सम्मान और अधिकार के लिए सरकार से लड़ते रहे। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर सुनील गुप्ता, कृष्णा देवी, सत्यरंजन कुमार, दिनेश कुमार सहनी, जयकिशोर प्रसाद, सुजीत कुमार सहनी, मुन्ना सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...