वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को सलामी देने और सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार को आयर बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने किया। यात्रा का शुभारम्भ स्वतंत्रता सेनानी वीरबहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। यात्रा में शामिल लोग देशभक्ति गीत गा रहे थे तो भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान के कुत्सित कार्य नारेबाजी कर बयां कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामप्रकाश दुबे, अखंड सिंह, श्रीनिकेतन मिश्र, शैलेन्द्र पटेल, गोपाल सिंह, बच्चा सिंह, रामदेव वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, रवींद्र सिंह, देवब्रत रघुवंशी, विपिन राय, लक्ष्मण सिंह, प्रिंस पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...