लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक जय देवी कौशल और सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। काकोरी के वलीनगर के निवासी सूरज कश्यप के मुताबिक सुशील रावत नाम का युवक आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट अपलोड कर रहा है, जिससे पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विधायक जय देवी कौशल की छवि धूमिल हो रही है। उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही है। आरोपी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, विधायक व सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में गलत टिप्पणियां कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सूरज कश्यप ने केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...