लखीमपुर खीरी, अक्टूबर 6 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में दो साल पुराने मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी और बेटे आशीष समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तिकुनिया कांड में गवाह को गवाही से रोकने और उसे धमकाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने ये मुकदमा दर्ज किया है। गवाह ने इससे पहले थाने में कई बार टेनी और उसके बेटे और निघासन ब्लॉक प्रमुख पति अमनदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मुकदमा दर्ज न होने पर गवाह ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।गवाह ने लगाए गंभीर आरोप खीरी कांड के गवाह बलविंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि 16 अगस्त 2023 को निघासन ब्लाक प्रमुख पति अमनदीप सिंह ने पूर्व केंद्रीय मं...