भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो. जवाहर लाल पर लगे आरोपों पर राजभवन ने विवि से रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को राजभवन के अपर सचिव डॉ. नंदलाल आर्य ने इससे जुड़ा रिमाइंडर भेजा है। इसके पूर्व भी राजभवन ने विवि को पत्र लिख मामले में जवाब मांगा था। जब विवि से जवाब राजभवन नहीं गया तो फिर से रिमाइंडर भेजा गया है। उन पर गेस्ट फैकल्टी की बहाली में गड़बड़ी, निर्णय लेने के अधिकार पर रोक के बाद नियुक्ति और पोस्टिंग सहित अन्य आरोप लगाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...