दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा। संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति डॉ. शशिनाथ झा ने 'कीर्ति गाथा पुस्तक के प्रकाशन पर आपत्ति जतायी है। इस संबंध में उन्होंने एलएनटी कॉलेज, अघोरिया बाजार चौक, मुजफ्फरपुर के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. विजयेन्द्र झा को पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व कुलपति डॉ. झा ने कहा है कि आपने हमें वाट्सएप पर अपनी सम्पादित 'कीर्ति गाथा का विशुद्ध मूल ग्रन्थ व्याख्या सहित मुखपृष्ठ भेजा था। प्रकाशक से फोन पर जवाब मिला कि यह पुस्तक छपी नहीं है। पूर्व कुलपति ने कहा है कि विद्यापति कृत 'कीर्ति गाथा नामकरण सहित विशुद्ध पाठ निर्धारण हमने किया था। यह कई वर्षों से बाह्मी प्रकाशन डॉट काम की बेवसाइट पर है। 2024 में यह सिद्धिरस्तु प्रकाशन से प्रकाशित है। इसके विशुद्ध पाठ निर्धारण का श्रेय पं. गोविन्द झा व मेरा है। इसका श्रेय आप कैसे ले सकते हैं। इसलिए...