रांची, जून 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) की छात्रा वसुंधरा कुमारी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर पूर्व कुलपति डॉ अजीत सिन्हा के कार्यकाल की जांच की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया है कि विवि प्रशासन ने जेम पोर्टल के जरिये डिजिटल बोर्ड की खरीद अधिक दाम पर की है। आरयू के 32 स्नातकोत्तर विभागों सहित विभिन्न संबद्ध कॉलेजों में डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं। प्रत्येक विभाग में एक या दो और कॉलेजों में चार-पांच बोर्ड लगाए गए हैं। इसके साथ 100 से अधिक ऑटोमेटिक स्टेबलाइजर भी खरीदे गए हैं। इनकी खरीद पर बाजार मूल्य से दोगुनी राशि खर्च की गई है। पत्र में वोकेशनल अकाउंट की भी जांच की मांग की गई। गाड़ी खरीद-बिक्री, मौलाना आजाद सीनेट भवन की मरम्मत, कुलपति सभागार की मरम्मत व प्रशासनिक भवन में सभी कैमरों की जांच भी की जाए। यह भी कहा ...