सिद्धार्थ, सितम्बर 25 -- सद्धिार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के विकास भवन गेट के सामने एक स्थान पर वर्षों से स्थापित मां दुर्गा, भगवान शंकर, हनुमान जी की मूर्ति को प्रशासन ने मंगलवार आधी रात हटवा दिया। इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। बुधवार सुबह जानकारी होने पर विरोध शुरू हो गया था। रात साढ़े बजे पहुंचे कमश्निर ने घोषणा की कि पूर्व की स्थिति बहाल कर दी जाएगी। कमश्निर की घोषणा के बाद सांसद जगदंबिका पाल ने धरना स्थगित कर दिया। मूर्ति हटाए जाने की जानकारी के बाद दोपहर में सांसद जगदंबिका पाल समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और धरना पर बैठ गए थे जो रात पौने नौ बजे तक जारी रहा। मौके पर भारी भीड़ जमा है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर हैं। कमश्निर सर्किट हाउस पर आधा घंटा रुकने के बाद रात साढ़े आठ बजे धरना स्थल पर डीएम, एसपी के साथ पहुंच गए। उन्होंने घोषणा ...