फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। पूरे प्रदेश में आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में बीमारू राज्य था यूपी। जब से भाजपा सरकार यूपी में आई है, तब से यह प्रदेश निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। यह बात समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने लोगों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। मौका था यूपी दिवस के उपलक्ष्य में मेला श्री रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित कार्यक्रम का। यहां पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्राओं ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो देशभक्ति नाटक के मंचन ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरा। साथ ही मुख्य अतिथि ने साहित्यकारों, लेखकों व अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किय...