लखनऊ, अक्टूबर 30 -- -गोपाष्टमी पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे गन्ना किसान, गन्ना मूल्य बढ़ाने पर किया सीएम योगी का अभिनंदन -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गन्ना किसानों से संवाद 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार सरकारों के एजेंडे में खेती-किसानों का हित- मुख्यमंत्री पूर्व की सरकारों ने किसानों की उपेक्षा की, जिससे बीमारू राज्य हो गया था उत्तर प्रदेश- मुख्यमंत्री अन्नदाता किसानों का अपमान करके कोई देश या राज्य कभी उन्नति नहीं कर सकता- मुख्यमंत्री 2017 में सरकार बनने के पहले दिन ही हमने 86 लाख किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा किया- मुख्यमंत्री पहले भी मेहनत और फसल किसान की थी, लेकिन मुनाफा बिचौलियों को मिलता था, आज जिसका खेत, उसी से खरीद करते हुए सीधा उसके बैंक अकाउंट में जा रहा पैसा- मुख्यमंत्री 2017 से अब तक साढ़े 08 वर्ष में हुआ 2,...