मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की मड़वापाकर पंचायत के विशुनपुर अनंत गांव में बुधवार की रात पूर्व की रंजिश में युवक पर चाकू से हमला कर दिया। ग्रामीण और परिजनों की मदद से घायल अरविंद सिंह के पुत्र सन्नी सिंह (25) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सन्नी सिंह गांव में कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई, जिसके बाद गांव के ही एक युवक ने चाकू मारकर सन्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इधर, घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...