नवादा, जुलाई 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व में करायी गयी योजना के नाम पर दोबारा राशि गबन का आरोप हिसुआ पीओ पर लगाते हुए भदसेनी के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने अविलम्ब जांच करा करा समुचित कार्रवाई की मांग उठायी है। हिसुआ मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि हिसुआ प्रखंड स्थित चित्तरघट्टी पंचायत के तहत भदसेनी ग्राम में यह मनमानी की गयी है। भदसेनी के ग्रामीण आलोक कुमार, निवास कुमार, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, पप्पू कुमार, अजय सिंह, राखी देवी, रीता देवी, ललिता देवी आदि ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि मनरेगा के पीओ द्वारा चित्तरघट्टी पंचायत में पूर्व से कराई गई योजना पर मनरेगा योजना के द्वारा दोबारा योजना पारित कर सरकारी राशि का गबन करने का प्रयास किया गया है।...