सहरसा, जनवरी 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एक बार फिर गंभीर चुनौती बन गई है। कुछ वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा नो एंट्री व्यवस्था को सुभाष चौक से हटाकर मीर टोला चौक से लागू कर दिया गया था। उस समय भी इस निर्णय पर आपत्ति किया गया था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह व्यवस्था शहर के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। नो एंट्री सुभाष चौक से हटने के बाद बड़े-बड़े मालवाहक वाहन बिना किसी रोक-टोक के मीर टोला चौक तक पहुंच रहे हैं। इससे न केवल मुख्य मार्गों पर दबाव बढ़ा है, बल्कि शहर के भीतर जाम की स्थिति भी आम हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले सुभाष चौक से ही भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगने से यातायात अपेक्षाकृत सुचारु रहता था, लेकिन व्यवस्था बदलने के बाद हालात बिगड़ते चले गए। मालूम हो कि सुभाष चौक से ही ...