गंगापार, मई 5 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संवैचारिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना के 26 वर्ष पूरे होने पर मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन व मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उसी क्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रयागराज गंगापार जिला के मुख्य इकाई के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर कौड़िहार में एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय ने कहा कि पूर्व की सरकारों की गलतियों के कारण हमने अपना कैलाश मानसरोवर और तिब्बत को चीन के अधीन कर दिया। उन्होंने कहा कि हम अगर एक होकर संकल्प लेंगे और कार्य करेंगे तो एक न एक दिन यह संकल्प अवश्य पूरा होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच के प्रांत अध्यक्ष विजय...