समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- उजियारपुर। भाकपा माले नेता महाबीर पोद्दार पर उनके घर पर चढ़ कर हरवे हथियार से लैस होकर बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि 15 से अधिक की संख्या में बदमाश पिस्तौल, रड व चाकू के साथ हमला किया। इस दौरान बदमाशों ने चाकू से वार कर महाबीर पोद्दार के आंख के नीचे जख्मी कर दिया है। जिससे उनके शरीर से काफी खून बह गया। इस घटना में महाबीर पोद्दार के दो पुत्र रंजन कुमार व आदर्श कुमार भी जख्मी हुये हैं। सभी जख्मियों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा गांव स्थित उनके पैतृक घर की बतायी गयी है। घटना के बाद सूचना पर अंगारघाट थाना की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन करते हुए पहले जख्मियों को इलाज करवाने की सलाह दी। उधर घटना के सम्बंध में माले नेता महा...