फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- पूर्व कार्यवाहक सरपंच सहित चार पर गबन का मामला दर्ज नूंह। रोजका मेव ग्राम पंचायत में करीब तीन करोड़ रुपये गबन के मामले में पुलिस ने पूर्व कार्यवाहक सरपंच समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस ने मौजूदा सरपंच शाहिन खान की शिकायत पर पूर्व कार्यवाहक सरपंच नाहिदा, उनके पति पपीज खान, जेठ अर्जुन खान और तत्कालीन ग्राम सचिव नफे सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरपंच शाहिन खान का आरोप है कि पूर्व कार्यवाहक सरपंच नाहिदा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति , जेठ और ग्राम सचिव की मिलीभगत से पंचायत की करीब तीन करोड़ रुपये की राशि का गबन किया है। इस मामले में पंचायत के दो पंचों ने इस वर्ष जनवरी में विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा को शिकायत दी थी...