मधुबनी, जनवरी 4 -- मधुबनी/हरलाखी। हरलाखी की पूर्व विधायक वीणावादिनी पांडेय का शनिवार रात निधन हो गया। उन्होंने 82 वर्ष की आयु में पटना स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वीणावादिनी 1990 में कांग्रेस की विधायक निर्वाचित हुईं। उनके पति मिथिलेश कुमार पांडेय भी कांग्रेस से दो बार विधायक रहे थे। वीणावादिनी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। वीणावादिनी पांडेय के निधन से उनके पैतृक गांव हिसार सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर है। पूर्व विधायक के देवर डॉ. गिरीश पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थीं और पटना के न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में छोटे पुत्र के आवास पर रह रही थीं। वहीं निधन हो गया। परिवार में दो बेटे, बहू, पोता-पोती हैं। वीणावादिनी के बड़े पुत्र मानस पांडेय दिल्ली के एक कालेज में प्रोफेसर हैं। छोटा पुत्र प्रशांत पांडेय ए...