कोटद्वार, दिसम्बर 17 -- जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के तीन साल के कार्यकाल की प्रशंसा की गई। कहा कि उनके कार्यकाल में संगठन ने ऊंचाई के नए आयामों को छुआ। मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनका मृदु व सौम्य व्यवहार व पार्टी संगठन के दायित्व निर्वहन करने की शैली सभी को प्रेरणा देती रहेगी। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि वे सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए किए गए कार्य में उनका साथ देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं, साथ ही प्रदेश नेतृत्व की ओर से भविष्य में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसका निर्वह...