रांची, जून 30 -- रांची। हूल क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रांची के सिदो-कान्हू पार्क स्थित अमर बलिदानी सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा है कि हूल दिवस हमें यह सीख देता है कि हम अन्याय के खिलाफ चुप न बैठें, बल्कि संघर्ष करें। आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि जिस आजादी को दिलाने के लिए सिद्धो-कान्हू ने अपने प्राणो की आहुति दी, उस आजादी को बचाए रखते हुए उनकी सोच के अनुरूप झारखंड एवं देश को बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहना है। इस अवसर पर कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह एवं प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलको ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...