देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना में बड़ा वित्तीय और आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। सुभक्स इंफोटेक (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी निदेशक निखिल कुमार झा ने पूर्व कर्मी पर दो करोड़ रुपए गबन, हथियार के बल पर धमकी देने और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में नगर थाना में कांड संख्या- 512/2025 दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार, हरियाणा के करनाल, कनिका विहार, विकास नगर, गली नंबर- 3, मकान नंबर- 335 निवासी गुरप्रीत सिंह, पिता- हरकोमल सिंह को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि गुरप्रीत सिंह ने सुभक्स इंफोटेक कंपनी के बैंक खातों से लगभग दो करोड़ रुपए की राशि जनता के धन से गबन की है। यह राशि कंपनी ग्राहकों की थी, जिसे कंपनी केवल एक इंटरमीडियरी के रूप में होल्ड करती है। कंपनी निदेशक निखिल कुमार झा ने बताया कि मामला तब उजा...