सोनभद्र, फरवरी 25 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर परिक्षेत्र के विस्थापित युवाओं ने मंगलवार को खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।प्रबंधन कों ज्ञापन सौंप ओबी कंपनी में कार्य किए पूर्व कर्मियों का समायोजन कराने की मांग की है। श्रमिकों ने प्रबंधन को दिए पत्र में आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी प्रबंधन कों पत्र देकर अवगत कराया गया था। सपा कार्यकर्त्ताओ ने भी सोमवार कों ज्ञापन सौंपा था। आगाह किया कि अगर मांग पत्र की अनदेखी किया गया तों उग्र आंदोलन कें लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी एनसीएल /ओबी कंपनी प्रबंधन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...