फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 की कंपनी से करीब 2110 किलो तांबा, पिकअप गाड़ी और दो एलईडी टीवी लूटने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-30 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट का मास्टरमाइंड कंपनी का पूर्व कर्मचारी निकला। वह साथियों के साथ घटना को अंजाम देकर फरार हो रहा था। पुलिस ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन से पकड़कर 25 लाख रुपये का सामान बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 नवंबर की रात को 5-6 बदमाशों ने सेक्टर-24 स्थित त्रिकूटा मेटल्स प्लांट में घुसकर चौकीदार को बंधक बना लिया था। इसके बाद आरोपियों ने करीब 2110 किलो कॉपर, एक पिकअप गाड़ी और दो एलईडी टीवी लूट लिए। शिकायतकर्ता जतिन चोपड़ा की शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार के मुंगेर के ...