कानपुर, अप्रैल 5 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा के कर्रही रोड में विनोद कुमार की गारमेंट्स की दुकान है। विनोद ने बताया कि दुकान में काम करने वाले श्यामलाल को चोरी करते पकड़ा गया था। इस पर उसे दुकान से निकाल दिया था। इसी बात से खुन्नस खाए श्यामलाल अपने 10-12 साथियों के साथ लाठी-डंडे और लोहे की राड लेकर हमला कर दिया। मारपीट में उन्हें, उनके भाई प्रमोद और दो कर्मचारियों को चोटें आयीं हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपित श्याम लाल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मारपीट में पकड़े गए आरोपित समेत 10-12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...