नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र इलाके में एक पूर्व कर्मचारी ने अपने मालिक के कार्यालय से 7.5 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। जांच के दौरान मामले का खुलासा हुआ तो दो मोबाइल फोन चोरी की बात भी सामने आई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को मेरठ, यूपी से गिरफ्तार कर चोरी की रकम को बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया के मुताबिक, आरोपी की पहचान मेरठ के न्यू इस्लामपुर निवासी आश मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले उक्त लैपटॉप बिक्री फर्म में काम करता था। कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी और कंपनी के कार्यालय में सेंध लगाकर 7.5 लाख नकद व दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता मोहम्मद हारुल मलिक की शिकायत पर 17 दिसंबर को मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की गई। ...