अलीगढ़, मई 24 -- पूर्व कर्मचारी ने कराई थी डकैती, मुठभेड़ में दो बदमाश दबोचे फोटो: - कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में कारोबारी के घर में लूट का 24 घंटे में पर्दाफाश - दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में इलाज के बाद भेजे गए जेल - लूट के रुपये व जेवरात बरामद, चार लोग फरार, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में ताला कारोबारी के घर में लूट नहीं, बल्कि डकैती हुई थी। घटना में कुल छह आरोपी शामिल थे। पुलिस ने 24 घंटे में इसका पर्दाफाश करते हुए गुरुवार देररात दो बदमाशों को मुठभेड़ में दबोच लिया। दोनों के पैर में गोली लग गई। इनके पास से लूट के रुपये व जेवरात बरामद हुए हैं। तीन माह पहले नौकरी से निकाले गए पूर्व कर्मचारी ने ही अपने साथियों संग मिलकर घटना की थी। चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही...