घाटशिला, दिसम्बर 29 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। हिंदुस्तान कॉपर लिमिडेट (एचसीएल) के राखा माइंस में भूतपूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार में प्राथमिकता नहीं मिलने पर संघ जोरदार आंदोलन की तैयारी करेगी। उक्त बातें रविवार को राखा मैदान में भूतपूर्व कर्मचारियों एवं आश्रितों द्वारा आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह में कही। इस मौके पर घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, प्रमुख रामदेव हेंब्रम, ग्राम प्रधान लिटा राम मुर्मू समेत अन्य लोग उपस्थित हुए। इस बीच उपस्थित सभी लोगो की एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें राखा माइंस में पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों की समस्याओं एवं कंपनी में रोजगार से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मनोज प्रताप सिंह ने कहा ...