मिर्जापुर, मार्च 9 -- मिर्जापुर। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की शनिवार को जनपद के तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में 128 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि परीक्षा में कुल 463 परीक्षार्थी पंजीकृत और 335 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। प्रथम पाली पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष के छात्रों की अंग्रेजी, चित्रकला जबकि द्वितीय पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय के विद्यार्थियों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। संस्कृत विद्यालयों के विंध्याचल मंडल के उप निरीक्षक व जीआईसी के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित ने केंद्रों का दौरा कर निकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...