कन्नौज, जनवरी 21 -- कन्नौज। बेखौफ साइबर ठगों की सक्रियता इस कदर बढ़ी है कि अब पुलिस के बड़े अफसरों के नाम का प्रयोग कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है जब यहां के पूर्व एसपी के नाम पर एक ठग ने सामान बेचने का झांसा दिया और अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराकर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी राजेश कुमार मूल रूप से कानपुर नगर जिले की बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के कालिकापुरवा गांव के रहने वाले हैं। इस समय वह फर्रुखाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी के निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं। राजेश के मुताबकि 20 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को कन्नौज का पूर्व एसपी अमित कुमार आनंद ब...