मधुबनी, सितम्बर 7 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर अनुमंडल के पूर्व एसडीपीओ आशीष आनंद एवं गंगापुर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष गुंजन कुमार को एसटी एससी स्पेशल कोर्ट ने सम्मन भेजकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। यह आदेश लखनौर प्रखंड के गंगापुर गांव निवासी घूरन सदाय की ओर से कोर्ट में दायर एक मामले में संज्ञान लेने के बाद दिया गया है। घूरन सदाय ने प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट में उक्त दोनों के विरुद्ध हरिजन उत्प्रेरण का एक मामला दायर किया था। इसी मामले में गवाही के बाद कोर्ट ने संज्ञान लेकर आदेश दिया है। आरोप है कि 10 जनवरी 2023 को एससी एसटी उत्पीड़न की एक घटना हुई थी। इसकी प्राथमिकी कोर्ट के आदेश पर एससी एसटी थाने में दर्ज की गयी थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पर्यवेक्षण के लिए पहुंचे तत्कालीन एसडीपीओ ने अ...