बोकारो, नवम्बर 10 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव होली क्रॉस स्कूल बालीडीह 91 बैच के विद्यार्थियों का मिलन समारोह सह वनभोज तेनुघाट बांध प्रमंडल के अतिथि भवन में किया गया। पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उस समय के बहुत से साथी राज्य के विभिन्न स्थानों में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं तथा कुछ साथी विदेशों में रहकर अपने देश भारत का नाम जगा रहे। अनंत नारायण दुबई से आए हैं जबकि डॉक्टर राजेश जैन बीजीएच में कार्यरत है, अजीत कुमार बिजली वितरण कोल्हान के जीएम हैं, मनोज मुंडारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चतरा तथा शालिनी, दीपा, पूजा, अर्चना, अनीता, ज्ञान व अभिषेक पांडेय तथा अन्य कई बंगलुरू से आए थे। बताया कि सर्वप्रथम अपने विद्यालय गए व भ्रमण क...