हजारीबाग, जनवरी 28 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की जलकर मौत मामले में महिला संगठन संपूर्ण संकट मोचन फाउंडेशन की महिलाएं सोमवार को लोहसिंघना थाना पहुंची। थाने पहुंचकर वे लोग अनीता देवी की मौत मामले को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इसको लेकर थाना प्रभारी संदीप कुमार और महिला संगठन के महिलाओं ने के बीच वार्तालाप हुई। वार्तालाप के बाद बाहर आने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए महिला संगठन ने बताया कि उन लोगों ने थाना को 7 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर महिला संगठन द्वारा विधानसभा घेराव करने की बात कही गई। क्या है पूरा मामला: शहर के लोहसिंधना थाना क्षेत्र स्थित एसडीओ आवास में 26 दिसंबर को सुबह सात बजे आग लगने पत्नी अनिता देवी बुरी तरह जल गई। आरोग्यंम अस्पताल म...