हजारीबाग, फरवरी 1 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि हजारीबाग के पूर्व सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की जलकर मौत मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह के कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कानून के जानकारों के मुताबिक अब पूर्व एसडीओ के समक्ष मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि निचली अदालत के फैसले से असंतुष्ट होकर वह चाहे तो झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष भी अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं। यदि पुलिस को उनकी गिरफ्तारी आवश्यक लगेगी तभी उन्हें गिरफ्तार किया जा सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार निचली अदालत से उनके खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कानून के विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि कोई भी अपनी अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए ही दायर करता...