आजमगढ़, जून 26 -- आजमगढ़। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मंडलीय अस्पताल के पूर्व एसआईसी पर लाखो रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया। डीएम को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। बूढ़नपुर के लालपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिंह ने पूर्व एसआईसी डॉ. आमोद कुमार सिंह पर आरोप लगाया कि बिना सरकार की अनुमति से सात करोड़ रुपये की सिटी स्कैन मशीन मगाई थी। कमीशन खोरी में मशीन शुरू नहीं हो सकी है। इसके साथ ही पूर्व में करोड़ो रुपये के ओवर बजट घोटाला का आरोप लगा है, जिसमें जांच चल रही है। आर्थो इन प्लांट के नाम पर आपरेशन और इलाज के नाम पर मरीजों से अवैध धन उगाही का भी आरोप लगाया। विनोद सिंह ने डीएम को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...