चतरा, जुलाई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। इन दिनों चतरा जिले के पूर्व डीसी रमेश घोलप एवं वर्तमान डीसी कीर्तिश्री जी के नाम और पदनाम का दुरुपयोग करते हुए साइबर ठगों द्वारा आमजन एवं विभिन्न पदाधिकारियों को फेक कॉल, व्हाट्सएप संदेश, या फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर धोखाधड़ी का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की फर्जी गतिविधियों से न केवल आम नागरिकों को आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हो सकता है, बल्कि इससे जिला प्रशासन की छवि भी धूमिल होती है। जिला प्रशासन ने की अपील यदि किसी अनजान नंबर से उपायुक्त या अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी के नाम पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हो, तो उसे नजरअंदाज करें। ऐसे किसी भी संदेश या कॉल में मांगी गई जानकारी, दस्तावेज़ या आर्थिक लेन-देन संबंधी अनुरोध को गंभीरता से न लें। इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने स्थानीय थाना...