कानपुर, जनवरी 20 -- चकेरी। पत्नी समेत डिजिटल अरेस्ट किए गए रिटायर एयरफोर्स कर्मी से हुई आठ लाख की ठगी के मामले में चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सनिगवां के विश्वकर्मा नगर निवासी रमाशांकर शर्मा रिटायर एयरफोर्स कर्मी हैं। वह पत्नी प्रेमश्री के साथ रहते हैं। रमाशंकर ने बताया कि 27 नवंबर को उनके पास अनजान नंबर से व्हाट्एस पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को लखनऊ पुलिस विभाग का बताकर कहा कि उन्होंने आतंकवादियों की मदद और मनी लांड्रिंग की है। इसके चलते उन पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई से बचाने के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग की। उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से बताए गए खाते में अगले दिन रुपये भेज दिए। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत की। इसके बाद चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर...