सहारनपुर, अगस्त 18 -- तीन दिन पूर्व थाना मिर्जापुर में दर्ज हुए मुकदमें पुलिस को पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमदू अली, बेटे जावेद, अफजाल, अलीशान और शाहिद की 14 दिन की रिमांड मंजूर हो गई है। पुलिस ने एमपीएमएलए कोर्ट से पांच आरोपियों को रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। बता दें कि इन सभी की जमानत हो गई थी और जमानत होते ही इनके खिलाफ थाना मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए थे। मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की थी। विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि गांव मिर्जापुर निवासी सुरेश की तहरीर पर मिर्जापुर पुलिस ने जमीन कब्जाने, रुपये छीनने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। विवेचक सीओ बेहट मुनीश चंद्र ने अपर जिला सत्र न्यायालय एमपीएमएलए मोहित श...