जमुई, अगस्त 19 -- चकाई। निज संवाददाता पुर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने प्रखंड के कोराने गांव निवासी मो आजाद के घर जाकर उनके 13 बर्षीय पुत्र मो तनवीर केआसामयिक निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त की एवं ढांढस बंधाया। वहीं उन्होंने कहा कि इस भीषण दु:ख कि घड़ी में हम आपके साथ हैं। हमसे जो भी संभव होगा आपकी मदद करेंगे। मालूम हो कि दो दिन पूर्व मो आजाद के 13 बर्षीय पुत्र मो तनवीर की गांव के बगल स्थित आहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। वहीं इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिन्देश्वरी वर्मा, शंभू यादव, गोपाल सिंह, भोला सिंह, ललित राय, मो सलीम, मो शमी, मो आसीन,मो शहमुद,मो इरफान, मो होफिज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...