मेरठ, अप्रैल 9 -- कमिश्नर की अध्यक्षता वाली मंडलीय सुरक्षा समिति की बैठक में कई नेताओं को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया गया है। समिति ने पूर्व एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल को सरकारी सुरक्षाकर्मी दिए जाने की स्वीकृति दी गई। पूर्व सांसद डा.यशवंत सिंह को बिजनौर से एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध होने के कारण मेरठ से एक और सुरक्षाकर्मी देने से मना कर दिया गया। गत दिनों मंडलीय सुरक्षा समिति में कई माननीय की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई थी। सरधना निवासी मेहराजुद्दीन को गनर देने से मना कर दिया गया। विनीत भराला, संजय प्रजापति व देवेंद्र राणा आदि को भी सुरक्षा समिति ने गनर देने से इनकार कर दिया। पूर्व एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल व बबीता ढाका को एक-एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने को स्वीकृति प्रदान की गई। पूर्व सांसद डा.यशवंत को मेरठ से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी देने से मना ...