सहारनपुर, सितम्बर 27 -- पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी ने उनकी कंपनी की जमीन पर अवैध खनन कर रूप से करोड़ों रुपये अर्जित करने का आरोप लगाया है। मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम ने बताया कि उनकी पारिवारिक कंपनी की जमीन ग्राम सफीपुर में स्थित है। उस जमीन पर कुछ लोगों ने हथियारों के बल पर खेत की तारबाड़ तोड़कर जेसीबी मशीनों व डंपरों द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये का अवैध खनन किया है। आरोप है कि आरोपियों का गैंग है। उनकी जमीनों पर लगातार कब्जा कर रहे हैं और कूट रचित दस्तावेज बनाकर जमीन बेचते हैं। इस संबंध में पहले भी इनके खिलाफ कई प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में आरोपियों की जांच एसपी ट्रै...