जहानाबाद, जुलाई 21 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार के पूर्व एडीजी राजबर्द्धन शर्मा की मां सरस्वती देवी का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। राजबर्द्धन शर्मा के बहनोई संजय कुमार ने बताया कि सरस्वती देवी 95 वर्ष के थे। अपने पीछे दो बेटा और छह पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। सावित्री देवी के बड़े पुत्र राजबर्द्धन शर्मा एडीजी से सेवानिवृत हुए है। छोटे पुत्र गौतम प्रियदर्शी केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। मां के निधन से एडीजी समेत पूरे परिवार के लोग शोककुल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...