लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने राज्य कर विभाग में जोन प्रथम कानपुर में तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। उन पर कर चोरी करने वालों का पक्ष लेने, सचल दल द्वारा पकड़े गए माल को छुड़वाने, करापवंचकों पर कार्रवाई करने वाले उपायुक्त को धमकाने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। इस कारण वह 21 अप्रैल 2017 से निलंबित चल रहे थे। उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए अपर आयुक्त वाणिज्य कर को जांच अधिकारी बनाया गया। उनकी रिपोर्ट में लंबी जांच परख के बाद आरोपों को सही माना। इसके बाद तय हुआ कि उनको अब पेंशन भी नहीं मिलेगी। इस तरह उनके खिलाफ 2017 से चल विभागीय कार्यवाही अब खत्म कर दी गई है। इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने शुक्रवार को विस्तृत आदेश जारी कर दिया।

हिंदी ह...