हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 27 -- बिहार के उत्पाद एवं निबंधन विभाग के पूर्व सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) अजय कृष्ण मिश्रा, उनकी पत्नी मीना मिश्रा और बेटा-बेटी के नाम से 2.81 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त होगी। निगरानी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ब्रजेश कुमार पाठक ने गुरुवार को जब्त करने का फैसला दिया है। पूर्व एआईजी ने पद पर रहते हुए दरभंगा से दिल्ली तक जमीन और फ्लैट खरीद कर अवैध प्रॉपर्टी बनाई थी। उनके खिलाफ 11 साल पहले आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने पूर्व सहायक महानिरीक्षक अजय कृष्ण मिश्रा समेत अन्य प्रतिवादियों को एक माह में अवैध संपत्ति सरकार के पक्ष में संबंधित डीएम को सौंप देने का आदेश दिया है। विशेष लोक अभियोजक राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व एआईजी ने दिल्ली, मुंबई, पटना, गाजियाबाद और दरभंगा समेत अन्य जगहों पर दुक...