मथुरा, जून 14 -- कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर के दो छात्रों को शासन द्वारा जिला सभागार में सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के योगेश कुमार व रुद्रांश को जिले के टॉप-10 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उप्र. शासन ने 21000 का चेक, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। प्रबंधक व वित्तीय सलाहकार समीर बंसल एड. और प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने छात्रों की मेहनत व सभी अभिभावकों के सहयोग की सराहना की है। इस दौरान विद्यालय की समस्त प्रबंध समिति व स्टाफ ने दोनों छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...