हाथरस, नवम्बर 22 -- पूर्व ऊर्जा मंत्री के पिता के निधन पर हुई शोक सभा -(A) पूर्व ऊर्जा मंत्री के पिता के निधन पर हुई शोक सभा हाथरस। पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के पिता रामचरन उपाध्याय के निधन पर श्रीमती हरि प्यारी देवी शिक्षण संस्थान एण्ड गुप्र रोहई के सभी स्कूल और कालेज में शोक सभा का आयोजन हुआ। गुप्र के प्रबंधक पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेहद करीबी रहे है। बसपा सरकार में प्रबंधक गिरीश पचौरी रोडवेज के निदेशक रह चुके है। इसलिए उन्होंने शुक्रवार को अपने विद्यालय का अवकाश रहा। सभी विद्यालयों में शोक सभा का आयोजन हुआ। दो मिनट का मौन् रखकर श्रदाजंलि दी। इधर रामवीर उपाध्याय के बामोली हाउस पर श्रदाजंलि देने वालों की भीड़ लगी हुई है। श्रद्धांजलि देने वालों में विभाग प्रचारक गोविंद , विधायक कोल अनिल पराशर, सपा नेता युवर...