पलामू, अगस्त 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक में मेदिनीनगर नगर निगम के पूर्व उप महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल को संरक्षक मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष रामाकांत दुबे ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे। मौके पर प्रदेशमहासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मंगल सिंह पिछले कई वर्षों से ऑटो चालकों के हित में आयोजित प्रत्येक आंदोलन एवं कानूनी अधिकार के संघर्ष में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। इनके जुझारूपन एवं चालकों के प्रति सजकता एवं कर्मठता सदैव रहा है और पूर्ण विश्वास है कि मंगल सिंह चालकों के हित में सदैव अपना योगदान प्रदान करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमहापौर ने कहा कि गरीब, शोषित चालकों के द्वारा जब भी उन्हें जो सम्मान एवं विश्वास जताया ग...